लोक अदालत की जज बनीं ट्रांसजेंडर अल्पेश, रांची लोक अदालत के लिए कुल 47वें बेंच का गठन किया गया था, जिसमें 19वें नबंर बेंच का सदस्य ट्रांसजेंडर अमृता अल्पेश सोनी को बनाया गयाlजिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित इस लोक अदालत में अमृता अल्पेश सोनी के जिम्में आपसी विवाद, वैवाहिक मामलों के साथ आपसी विवाद से जुड़े मामले हैंlवो ट्रांसजेंडर होने को कमजोरी नहीं मानती हैंl उनका मानना है वो स्त्री और पुरुष दोनों के मन को लेकर चलती हैं और इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वो दोनों के लिए न्याय कर पाएंगी l