मुग़ल साम्राज्य का शासनकाल 1526 से 1857 तक रहा l मुगलिया सल्तनत के शासकों की कई हज़ार रानियाँ हुआ करती थी l मुग़ल बादशाह अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते थे l वे युद्ध में जीते गए राज्यों की रानियों और औरतो को अपनी पत्नी बना लिया करते थे , जिन्हें महल के एक अलग हिस्से में रखा जाता था जिसे हरम कहा जाता था l हरम में बादशाह के अलावा किसी गैर मर्द का जाना वर्जित होता था l एक हरम में कई हज़ार रानियाँ रहती थी l एक बादशाह की कई हज़ार रानिय होने की वजह से सभी रानियों को शारीरिक सुख नहीं मिल पता था , बादशाह ये भी चाहता था की सभी रानियाँ अपनी मर्यादा में रहे , जिसकी वजह से हरम की सुरक्षा के उद्देश्य से हरम में किन्नरों को रखा जाता था l ये किन्नर युद्ध कलाओं और हथियार चलाने में माहिर होते थे जिनका काम रानियों की सुरक्षा करना और उनकी सेवा में सदेव तत्पर रहना था l