कोट्टनकुलंगारा देवी का मंदिर केरल के कोल्लम जिले में स्थित है । इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पुरुषों का जाना वर्जित माना जाता है इसीलिए यहां प्रतिवर्ष कोट्टनकुलंगारा चमयविलक्कू त्योहार मनाया जाता है,इस त्योहार की खासियत यह है कि इसमें सभी पुरुष महिलाओं की तरह तैयार होकर यह पूजा अर्चना करने आते है। ट्रांसजेंडर भी इस पर्व पर यहां आते है और पूजा में शामिल होते है।